Haryana

Weather Haryana: 18 व 19 मार्च को फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी होने व तेज हवाएं चलने की संभावना

विस्तार

हिसारस्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। 18 व 19 मार्च को मौसम में बदलाव आएगा। पश्चिम विक्षोभ के चलते मौसम में आसमान में बादलों का प्रभाव रहेगा। हल्की बारिश के आसार भी रहेंगे। बादलों के कारण रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। एचएयू के मौसम विभाग ने अगले पांच दिन के लिए मौसम की एडवाइजरी जारी की है।

मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ. एमएल खिचड़ ने बताया कि 16 मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं।

18 व 19 मार्च को पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा। इन दो दिन में प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बादलों का प्रभाव रहेगा। कुछ जगह बूंदाबांदी होने व तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिस कारण दिन का तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है।


Source link

Related Articles

Back to top button