Haryana

Sonipat: वाहन की चपेट में आया फैक्टरी का सुरक्षा गार्ड, हुई मौत

विस्तार

सोनीपत में गांव बढ़मलिक के पास वाहन की चपेट में आने से फैक्टरी के सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। सुरक्षा गार्ड देर रात ड्यूटी खत्म होने के बाद घर जाने के लिए निकले थे। सूचना के बाद पहुंची राई थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सुरेंद्र राई औद्योगिक क्षेत्र की फैक्टरी में करते थे सुरक्षा गार्ड की नौकरी

गांव खेड़ी दहिया निवासी संदीप कुमार ने राई थाना पुलिस को बताया कि उनका भाई सुरेंद्र सिंह राई औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्टरी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते थे। रात को करीब 11 बजे उन्हें सूचना मिली कि बढ़मलिक रोड पर सुरेंद्र को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में सुरेंद्र की मौत हो गई है। जिस पर नागरिक अस्पताल सोनीपत पहुंचे और अपने भाई के शव की पहचान की। राई थाना पुलिस ने संदीप के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।


Source link

Related Articles

Back to top button