Haryana
Sonipat: चरित्र पर शक में पत्नी की हत्या, 5 साल पहले किया था प्रेम विवाह, धारदार हथियार से की वारदात

सांकेतिक तस्वीर।
विस्तार
हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में खटीक बस्ती में पति ने पत्नी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। आरोपी ने पांच साल पहले साथ काम करने वाली युवती से प्रेम विवाह किया था। आरोप है कि वह उसके चरित्र पर संदेह करता था।
सास जब गोहाना में आयोजित रैली में गई तो वारदात को अंजाम दिया। सास घर लौटी तो उसे वारदात का पता चला। विवाहिता को लहूलुहान हालात में मिलने पर सास व पड़ोसी उसे बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल लेकर गए। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने देर रात हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
खटीक बस्ती निवासी शिक्षा ने सिटी थाना पुलिस को बताया कि उसका बेटा आशकरण उर्फ बिट्टू करीब पांच साल पहले कुंडली की फैक्टरी में काम करता था। वहां पर उसका उत्तर प्रदेश के फैजाबाद की रुकिया उर्फ पूजा से प्रेम हो गया।
Source link