Haryana

Sirsa: होटल पर पुलिस की रेड, एक दर्जन भर युवक-युवतियां पकड़े, मचा हड़कंप


होटल में रेड
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सिरसा के रेलवे ओवरब्रिज के नीचे स्थित एक होटल पर पुलिस ने अचानक रेड कर दी। भारी पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे और एक निजी होटल पर छापा कार्रवाई कर दी। इस दौरान 14 युवक-युवतियां होटल में मिले। पुलिस ने उक्त सभी को हिरातस में ले लिया। पुलिस वैन तैनात कर उन्हें पुलिस स्टेशन लाया गया। पुलिस की रेड से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। आसपास के क्षेत्र में लोग एकत्र हो गए। 

शहर के होटलों को खाली करवाया

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक निजी होटल में युवक-युवितियां बैठते हैं और गलत काम भी होता है। इस सूचना के आधार पर प्लान बनाकर पुलिस ने छापा कार्रवाई कर डाली। ऑटो मार्केट के पास स्थित होटल में पुलिस ने छापेमारी कर दी। बाद में होटल को भी बंद करवा दिया गया। इस पुलिस की कार्रवाई से शहर के सभी होटलों को खाली करवा दिया गया। संदिग्ध लोग अचानक बाहर निकलकर चले गए।


Source link

Related Articles

Back to top button