Haryana

Hisar: इनकी शक्लें देख लो, जिनकी वजह से हमें लोगों की गाली सुननी पड़ती है… अधिकारियों पर भड़के सांसद


जिला परिषद सीईओ से जवाब तलब करते सांसद बृजेंद्र सिंह
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

हरियाणा के हिसार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (दिशा) की बैठक में सांसद बृजेंद्र सिंह अधिकारियों पर भड़क गए। ओपन जिम का सामान खरीदने में करीब दस महीने की देरी पर गुस्साए सांसद बृजेंद्र सिंह ने अधिकारियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि इनकी शक्लें देख लो, जिनकी वजह से हमें लोगों की गाली सुननी पड़ती हैं। मैं खुद अफसर रह चुका हूं। एक बनी बनाई चीज को खरीद कर लगाने से आसान काम कुछ नहीं है।

सांसद ने कहा कि अगर आपको 500 स्कूलों में 20 हजार पंखे लगाने हों तो क्या आप दो साल लगाएंगे।दिशा कमेटी की बैठक में एजेंडा नंबर 22 सांसद निधि की जानकारी थी। जिसमें अधिकारियों ने बताया कि अब तक 6 करोड़ रुपये सांसद निधि से मिल चुके हैं। जिसमें से 3.41 करोड़ ही खर्च किए जा सके। करीब पौने दो करोड़ से अधिक बजट आपने खर्च ही नहीं किया।

मैंने मार्च 2022 में ओपन जिम की घोषणाएं शुरू की थीं। मई में मैंने लेटर भेजा था। इसके बाद मुझे अधिकारियों ने सितंबर 2022 में पहली बार चिठ्ठी लिखी कि आप गांवों के नाम दो। यह बताओ गांवों के नाम से क्या फर्क पड़ जाएगा। आज 11 मार्च 2023 हो चुकी है। सात महीने में आप लोगों ने क्या किया। गांवों का नाम बताने से क्या फर्क पड़ गया बताओ। गोलमाल मत करना इस पर मैं किसी को छोडूंगा नहीं।

जिला परिषद के सीईओ प्रीतपाल ने कहा कि एजेंसी को यह बताना होता है ताकि इंस्टालेशन की कॉस्ट की जानकारी हो सके। इस पर सांसद गुस्सा होते हुए बोले अरै ज्यादा अंग्रेजी म्है बात ना करै, मैंने कर राखे सै ये सारे काम। प्रीतपाल ने आदमपुर व पंचायती चुनाव का हवाला दिया तो सांसद ने व्यंग्य के तौर पर पूछा कि हिसार में मेयर के दिसंबर में हैं। तब तक का समय तो आप प्रोसेस में निकाल ही दोगे?

सात महीने हो गए आपने कुछ नहीं किया। ना तो मैंने महल बनवाना था, न ही किसी ओर फंड से पैसे जुड़वाने थे। आप को मात्र बने बनाए, मल्टी जिम खरीदने थे और गांव में भेजने थे। ये बता दो कि पांच साल में हो जाएंगे या नहीं। डीसी उत्तम सिंह ने कहा कि यह दस से 15 दिन का काम है।

सांसद ने कहा कि अब आप लोग चुनावों के बीच में लाने लग गए। अधिकारियों की ओर इशारा करते हुए कहा इन अधिकारियों की शक्लें देख लो, जिनकी वजह से हमें गाली सुननी पड़ती हैं। सांसद ने पूछा सांसद निधि का कौन सा काम चंडीगढ़ जाता है।

पंचायती राज विभाग के एक्सईन प्रेम सिंह राणा ने कहा कि 13 मार्च को टेंडर खुलेगा। 30 अप्रैल तक काम पूरा कर देंगे। सांसद ने पूछा जो काम अब तक एक साल में नहीं किया अब एक महीने में कैसे कर दोगे। मुझे कोई उम्मीद नहीं है। बैठ जाओ मैं धन्यवाद नहीं करुंगा क्योंकि आप लोग मुझे बहुत तड़पा चुके हो।


Source link

Related Articles

Back to top button