Fatehabad: गांव दरियापुर में टावर पर चढ़ा युवक, पूर्व सरपंच पर मनरेगा घोटाले के लगाए आरोप

शिकायत करता युवक।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हरियाणा के फतेहाबाद के गांव दरियापुर में मनरेगा घोटाले का आरोप लगा युवक कड़कड़ाती ठंड में बीएसएनएल के टावर पर चढ़ गया। ग्रामीणों के द्वारा युवक को नीचे उतारने का प्रयास किया गया। मगर वह नहीं माना। बाद में तहसीलदार के आश्वासन के बाद युवक करीब साढ़े तीन घंटे बाद नीचे उतरा।
गांव दरियापुर निवासी दीपक ने टावर से वीडियो अपलोड करके आरोप लगाया गया कि गांव में पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह द्वारा मनरेगा कार्य में घपला किया गया था। इसकी शिकायत उसने डीसी से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक भेज रखी है।
मगर जगह-जगह शिकायत करने के बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। सूचना पाकर दरियापुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस कर्मचारियों द्वारा प्रशासन को सूचना दी गई। इसके बाद तहसीलदार ने मौके पर आकर युवक को समझा-बुझाकर नीचे उतारा।
Source link