Haryana

हिसार में 7वीं की 2 छात्राओं का दिनदहाड़े अपहरण: परीक्षा देकर लौट रही थी; गाड़ी में डाल ले गए युवक, पुलिस नाके पर भागी

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Hisar
  • Kidnapping Of 2 Girl Students Of Class 7 In Hisar’s Barwala, School Examination, Anajmandi Godown, Police Naka.

हिसार सिटी32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो।

हरियाणा के हिसार के बरवाला में मंगलवार को 2 स्कूल छात्राओं के अपहरण का प्रयास किया गया। दोनों छात्राएं 7वी कक्षा में हैं और स्कूल से पेपर देकर पैदल घर लौट रही थी। इसी दौरान गाड़ी सवार दो लड़कों ने उनको जबरदस्ती गाड़ी में डाल कर ले जाते है। गनीतम रही कि कुछ दूरी पर पुलिस नाका था। गाड़ी रोकते ही दोनों छात्राएं भाग निकली। बरवाला पुलिस ने छात्रा के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी नहीं हुई है।

बरवाला पुलिस को दी शिकायत में एक छात्रा के पिता ने बताया कि वह दिहाडी मजदूरी का काम करता है। उसकी बेटी बरवाला के सरकारी स्कूल में 7वी कक्षा में पढ़ती है। वह और उसकी सहेली जो बरवाला के पास के गांव की रहने वाली है, दोनों पेपर देकर स्कूल से पैदल घर वापस आ रही थी। करीब सुबह करीब 11 बजे अनाज मंडी रोड पर DFSC गोदाम के पास पहुंची थी।

इस दौरान सफेद रंग की गाड़ी में दो लड़के आए और दोनों नाबालिग लड़कियों को जबरदस्ती अगवा करके गाड़ी में डाल लिया। वह गाड़ी को हिसार रोड़ की तरफ ले गए। गाड़ी अग्रोहा रोड़ बरवाला टी-POINT के पास पहुंची तो सामने पुलिस चैकिंग कर रही थी। पुलिस को देख लड़कों ने गाड़ी को नाके से पहले ही रोक दिया। मौका पाकर उसकी बेटी व सहेली उनके चुंगल से भाग निकली। बेटी ने घर आकर सारी घटना से अवगत करवाया।

बरवाला पुलिस ने छात्रा के पिता के बयान पर अज्ञात के खिलाफ धारा 363A,365,511 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अगवा करने वाले दोनों लड़कों तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल उनका सुराग नहीं लगा है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button