हिसार में दिवाली पर लड़की की मौत: बाइक सवार बाप-बेटी को रोडवेज बस से टक्कर मारी; बगला गांव में मातम

हिसार सिटी29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो।
हरियाणा के हिसार के बगला गांव में दीपावली के दिन मातम छा गया। रोडवेज बस ने 42 वर्षीय एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार की 14 वर्षीय बेटी की मौत हो गई। हादसे के बाद घायल बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रोडवेज बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में गांव बगला के शमशेर ने बताया कि वह अपनी बेटी दीक्षा के साथ बाइक पर किसी काम से हिसार आ रहा थे। जब सिरसा रोड स्थित गुप्ता हॉस्पिटल के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिससे कि उसको और उसकी बेटी को काफी चोटें आई। राहगीरों ने इस दौरान बेटी को पास के निजी अस्पताल में एडमिट करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घायल शमशेर ने बताया कि रोडवेज बस चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस ने घायल शमशेर के बयान पर रोडवेज़ ड्राइवर के खिलाफ धारा 279,337,304A के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Source link