Haryana

हिसार में गोवंश से भरे 2 ट्रक पकड़े: 22 पशुओं को करवाया मुक्त; सिरसा से विशाखापट्‌टनम लेकर जा रहे थे, 5 पर केस


हिसारकुछ ही क्षण पहले

ट्रक में गोवंश को ठूंस- ठूंस कर भरा हुआ।

हरियाणा के हिसार में गौ रक्षकों सदस्यों ने दो गाड़ियां पकड़कर उसमें 22 गौवंश को मुक्त करवाया। गौवंश सिरसा से विशाखापट्‌टनम ले जाए जा रहे थे। हिसार की आजादनगर पुलिस ने गाड़ी संचालकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

गौरक्षक महीपाल सोनी निवासी दौलतपुर ने बताया कि राजगढ़ रोड पर सिरसा से दो गाड़ियों में गौवंश भरकर ले जा रहे थे। गौ रक्षा दल के सदस्यों ने इसकी सूचना आजाद नगर पुलिस को दी। पुलिस ने जब दोनों गाड़ियों को चेक किया तो उनमें 11-11 गौवंश भरे हुए थे।

विशाखापट्टनम लेकर जा रहे थे
पूछताछ में चालकों ने बताया कि वे ये गौवंश सिरसा डेयरी से खरीद कर विशाखापट्टनम डेयरी में लेकर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों गाड़ियों में गौवंश ठूंस- ठूंस कर भरने पर आरोपी राजेश, विक्रम, संदीप, सेवा सिंह व सूची जगम के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

सोमवार को भी पकड़ी थी गाड़ी
हिसार में गौ रक्षकों ने बीते सोमवार को गौवंश तस्करी करते हुए एक ट्रक को पकड़ा। ट्रक में 11 गौवंश रखे हुए थे। गौरक्षकों की शिकायत पर हिसार पुलिस ने मामला दर्ज किया। हालांकि इस दौरान एक गाड़ी को लेकर चालक भाग गया था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button