Haryana

हिसार का मूर्ति कांड: राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने गृह मंत्री को लिखी चिट्‌ठी; पुलिस की भूमिका की जांच की मांग

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Hisar
  • AAP Rajya Sabha MP Sushil Gupta Letter Home Minister Amit Shah Hansi Mahveer Jain Murti Episode SIT Arpit Jain ADGP Shri Kant Jadav

हिसार23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हिसार में आम आदमी पार्टी के वर्कर जानकारी देते हुए।

हिसार में हांसी की मूर्ति कांड को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दो पन्नो की चिट्ठी लिखी है और मूर्ति मामले में तुरंत और निष्पक्ष जांच की मांग की है। गुप्ता ने चिट्ठी की प्रति पुरातत्व विभाग भारत सरकार, मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार, गृहमंत्री हरियाणा सरकार व पुरातत्व विभाग हरियाणा सरकार को भी भेजी है।

पुलिस की भूमिका संदिग्ध

आम आदमी पार्टी के पूर्व पश्चिम सचिव सचिन जैन ने बताया कि सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने जैन समाज की भावनाओं को देखते हुए देश के गृहमंत्री से जांच कर न्याय की मांग की है। सुशील गुप्ता ने चिट्ठी के माध्यम से पूरा मामला देश के गृहमंत्री को सौंपा और मांग की है कि पूरे प्रकरण में पुलिस की संदिग्ध भूमिका की जांच की जाए और निष्पक्षता के साथ जांच उपरांत दोषियों की सजा भी दी जाए।

केंद्रीय गृह मंत्री को लिखी चिट्‌ठी

केंद्रीय गृह मंत्री को लिखी चिट्‌ठी

हांसी के श्याम मंदिर मामले की जांच भी उठी

सांसद ने इस बात पर भी दुख व्यस्त किया कि देश की धरोहर को अगर देश के रक्षक की ही नष्ट करेंगे तो आम जन का पुलिस पर विश्वास कैसे रहेगा। उक्त प्रतिमा के प्राप्त होते ही पुलिस प्रशासन को इसे मालखाने में जमा करवाना चाहिए था और पुरातत्व विभाग को सूचना दे जांच करवानी चाहिए थी।

परंतु इसके विपरीत इसे बिना जांच के अपने स्तर पर नष्ट करना किसी और बात का इशारा करता है, किसी भी स्तर पर किसी भी धर्म किसी भी व्यक्ति की आस्था से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने हांसी के श्याम मंदिर चोरी प्रकरण की मांग भी संसद में उठाई थी।

महावीर जैन की मूर्ति

महावीर जैन की मूर्ति

सभी दल चुप्पी साधे हुए

पूर्व जिला अध्यक्ष संजय बूरा व प्रवक्ता वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि यह बेहद दुख का विषय है कि उक्त विषय को केवल आम आदमी पार्टी ही उठा रही है और बाकी दल चुप्पी साधे बैठे, हिसार जिले से उपमुख्यमंत्री दुष्यंत है, दो मंत्री मौजूद है, बतौर विधायक हांसी से विनोद भ्याना है, परंतु सभी ने इस विषय पर मौन धारण किया हुआ है, आम आदमी पार्टी इन सभी से मांग करती है कि चल रहे हरियाणा विधान सभा सत्र में इस विषय को उठाया जाए।

SIT कर रही है जांच

हांसी में यूपी निवासी बबूल कुछ दिनों पहले एक सुनार के पास महावीर जैन की प्राचीन मूर्ति बेचने आया। इसकी जानकारी हांसी CIA टू को मिल गई। CIA टू ने उसके खिलाफ रपट लिखकर उसे हिरासत में लिया। इसके बाद उसे मूर्ति नकली बताकर छोड़ दिया। इस दौरान CIA टू ने इस मूर्ति का मालखाने से निकलवाकर उसे सुनार से सोने के आठ बिस्कुट तैयार कर लिए। बबूल ने मूर्ति न देने की शिकायत एडीजीपी श्रीकांत जाधव को की।

एडीजीपी ने डीएसपी की जांच बैठा दी। डीएसपी ने अपनी जांच में पुलिस कर्मचारियों को दोषी पाया। तत्पश्चात एडीजीपी ने सीआईए इंचार्ज सहित 7 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया। साथ ही इस मामले की जांच सिरसा के एसपी अर्पित जैन के नेतृत्व में एसआईटी कर रही है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button