Haryana

हरियाणा में थाना-चौकी प्रभारी बनने के लिए देनी होगी परीक्षा: सोनीपत पुलिस कमिश्नर के आदेश; नए के साथ पहले तैनात प्रभारी भी दायरे में

चंडीगढ़एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सोनीपत के पुलिस कमिश्नर सतीश बालन।

हरियाणा के सोनीपत पुलिस कमिश्नर क्षेत्र अंतर्गत थाना या चौकियों की जिम्मेदारी से पहले लिखित परीक्षा पास करनी अनिवार्य होगी। सोनीपत पुलिस कमिश्नर बी. सतीश बालन (IPS) ने ये आदेश जारी किए हैं। सोनीपत पुलिस कमिश्नर मुख्यालय की ओर से कहा गया है कि वर्तमान में थाना और चौकियों में तैनात अधिकारियों को भी यह परीक्षा पास करनी अनिवार्य होगी।

जो तैनात, उनकी कुर्सी भी खतरे में
खास बात यह है कि जो अभी सोनीपत के पुलिस थानों में प्रभारी के तौर पर तैनात हैं, उनकी कुर्सी भी खतरे में आ गई है। पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया है कि उन लोगों को भी यह परीक्षा पास करनी होगी। अगर वह इसमें फेल हो गए तो उनका हटना तय है। उनकी जगह पर परीक्षा पास करने वालों को नियुक्त किया जाएगा।

नया कमिश्नरेट बना सोनीपत
हरियाणा में अभी तक 3 पुलिस कमिश्नरी थी। इनमें गुरुग्राम, पंचकूला और फरीदाबाद शामिल हैं। हालांकि कुछ दिन पहले CM मनोहर लाल ने घोषणा की कि सोनीपत चौथी पुलिस कमिश्नरी बनेगी। जिसके बाद IPS सतीश बालन को यहां का पहला कमिश्नर नियुक्त किया गया है।

SP रहते भी करा चुके हैं परीक्षा
हरियाणा के आईपीएस अधिकारी बी सतीश बालन सोनीपत पुलिस कमिश्नर बनने से पहले जिले के एसपी रह चुके हैं। इस दौरान भी उन्होंने जिले में थाने और चौकियों में पोस्टिंग से पहले लिखित परीक्षा आयोजित करवाई थी। उनका मानना है कि इस परीक्षा कानून और समाज से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।

यहां देखे आदेश…

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button