सोनीपत में बन रहा था जानलेवा चाइनीज मांझा: कुंडली में मिली अवैध फैक्टरी; दिल्ली NCR में हो रही थी सप्लाई, FIR दर्ज

- Hindi News
- Local
- Haryana
- Sonipat
- Sonipat Kundli Illegal Factory Of Chinese Manjha, Delhi Crime Branch, Kundli Police. Chinese Manjha Update, Deadly Manjha
सोनीपतएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
हरियाणा के सोनीपत में चाइनीज मांझा (पतंग डोर) बनाने की अवैध फैक्टरी मिली है। असल में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने चाइनीज मांझा ले जा रही एक गाड़ी को पकड़ा था। इसके बाद छानबीन करते हुए पुलिस कुंडली पहुंची तो यहां पर एक फैक्टरी में अवैध तौर से चाइनीज मांझा बनाने के धंधे का पर्दाफाश हुआ। पुलिस की रेड के दौरान फैक्टरी में केवल एक सिक्योरिटी गार्ड मिला। उस दिन फैक्टरी में छुट्टी थी। बड़ी मात्रा में मांझा बनाने का कच्चा सामान बरामद हुआ।
ऐसे खुला फैक्टरी का भेद
बताया गया है कि दिल्ली प्रशांत विहार सेक्टर-14 स्थित थाना क्राइम ब्रांच की टीम ने 22 मार्च को वाहनों की चैकिंग के दौरान करनाल बाइपास स्वरूप नगर मोड़ पर एक मारुति सुपर कैरी पिकअप को रोका था। इसमें गत्ता के 27 बॉक्स भरे थे। बॉक्स की जांच की गई तो इनमें चाइनीज मांझा भरा था। पुलिस यह देखकर चौंक गई कि इसे सोनीपत के कुंडली में तैयार कर सप्लाई किया जा रहा है। कानूनन इसके निर्माण और बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध है।

फैक्टरी में मिला केवल चौकीदार
दिल्ली क्राइम ब्रांच के ASI राजेश कुमार और इसकी टीम मामले की जांच करते हुए दिल्ली-सोनीपत बॉर्डर पर स्थित कुंडली में पहुंची। यहां पर प्लॉट नंबर-3 सेक्टर 53 में स्काई टेक्स इंडस्ट्रियल प्रा.लि. नाम की फैक्टरी में रेड की गई। फैक्टरी के गेट पर एक चौकीदार राजपाल मिला। उसने बताया कि आज फैक्टरी में छुट्टी है। उसने स्वीकारा कि यहां पर चीनी मांझा बनाने का काम होता है। फैक्टरी में कोई मजदूर नहीं मिला, लेकिन बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा बनाने का कच्चा सामान पड़ा था।
कुंडली पुलिस ने शुरू की जांच
दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस ने इसकी सूचना थाना कुंडली पुलिस को दी। इसके बाद कुंडली पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। कुंडली थाना के SI रविंद्र ने मौके की जांच के बाद पूरे मामले की जानकारी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों को दी।
पुलिस के अनुसार प्रवीण कुमार सहायक पर्यावरण अभियन्ता प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सोनीपत ने बताया कि चाइनीज़ मांझा व मांझा बनाने की मौके पर पुष्टि करने की विशेषज्ञता उनके पास नही है। इसकी उचित जांच के लिये धागे के सैंपल फॉरेंसिक लैब मे भेजने के बाद ही मामले का खुलासा होगा।
दिल्ली के ASI की शिकायत पर FIR
SI रविंद्र ने बताया कि कुंडली थाना में दिल्ली क्राइम ब्रांच के एएसआई राजेश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। फैक्टरी के मालिकों के बारे में पता लगाया जा रहा है। जल्द ही मामले में गिरफ्तारी होगी।
जानलेवा है चाइनीज मांझा
चाइनीज मांझा पक्षियों के साथ व्यक्तियों के लिए भी जानलेवा साबित हो रहा है। पंतग उड़ाने के दौरान यह आसमान में उड़ रहे पक्षियों को तो चपेट में लेता ही है साथ में आमजन की गर्दन भी इसमें फंस कर लहुलहान हो रही हैं। देश में इससे कई ऐसे हादसे हो चुके हैं, जिसमें बच्चों और व्यक्तियों की जान तक चली गई। यह गर्दन में फंस जाए तो गर्दन को काट देता है। दिल्ली एनसीआर में इसकी वजह से कई बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं।
Source link