विशेष गिरदावरी की मांग: पाले से बर्बाद फसलों की विशेष गिरदावरी की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को नागरिक मंच विद्या नगर ने दिया समर्थन

- Hindi News
- Local
- Haryana
- Bhiwani
- Citizen Forum Vidya Nagar Supported The Ongoing Indefinite Strike Demanding Special Girdawari Of Frost Damaged Crops
भिवानी3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी भिवानी द्वारा पाले से बर्बाद सरसों व सब्जियों की विशेष गिरदावरी की मांग, बर्बाद खरीफ फसल 2020 का मुआवजा वितरित करने के लिए जारी धरना पांचवें दिन में प्रवेश कर गया। धरने की अध्यक्षता किसान नेता व पूर्व कर्मचारी नेता मा. दिवान सिंह जाखड़ ने की।
किसान धरने को नागरिक मंच विद्या नगर के निवासियों ने भी समर्थन दिया। धरने को संबाेधित करते हुए विभिन्न नेताओं ने कहा कि जिले में कड़ाके की ठंड व पाला पड़ने से 90 प्रतिशत सरसों व सब्जियां खराब हो चुकी हैं। इसलिए प्रशासन व सरकार को शीघ्र गिरदावरी करवा कर किसानों को 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाना चाहिए, अन्यथा किसान की आशा और आकांक्षाओं पर पानी फिर जाएगा।
उन्हाेंने कहा कि बर्बाद खरीफ फसल 2020 का मुआवजा अभी तक वितरित नहीं किया गया है जबकि काफी पहले मंजूर हो चुका है। उन्होंने राज्य सरकार व जिला प्रशासन को आगाह किया है कि वह किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान निकाले अन्यथा 6 फरवरी को जिले के मजदूर-किसान बड़ा प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन नेहरू पार्क से शुरू होकर डीसी कार्यालय पर पहुंचेगा। धरने पर नरेन्द्र घनघस, प्रताप सिंह सिंहमार, करतार ग्रेवाल, दिलबाग सिंह ग्रेवाल, कामरेड ओमप्रकाश, बलजीत बड़सी, महाबीर धनाना, सज्जन सिंगला, सीटू जिला प्रधान राममेहर सिंह, ओम प्रकाश दलाल आदि शामिल रहे।
Source link