Haryana

लोगों में रोष: गड्ढों को भरने के लिए पेचवर्क करके की जा रही खानापूर्ति

सिरसा2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सिरसा। शहर के खस्ताहाल रेलवे फाटक रोड में पेचवर्क करते हुए।

  • विभाग ने 9 साल से खस्ताहाल एक हजार फीट सड़क के पुनर्निर्माण की नहीं ली सुध

शहर के रेलवे फाटक रोड में गुरुवार पेचवर्क शुरू किया गया। जहां खस्ताहाल सड़क में गहरे गड्ढे थे, जिनको सीमेंट, क्रैशर से भरने की ओपचारिकता निभाई गई। सुबह करीब साढ़े 10 बजे एक ट्रॉली में सीमेंट, रेता और क्रैशर के साथ मजदूर पहुंचे। एक साइड के रास्ते को रोका गया। चंद मिनटों में गड्ढों को भरते हुए सीमेंट का लेप लगाया।

थोड़ी देर में उसी रोड से वाहन निकलना शुरू हो गए थे। जिससे स्थिति ज्यों कि त्यों बनने लगी। जिससे शहर के लोगों में काफी रोष देखा गया। जिन्होंने बताया कि इन गड्ढों को झेलते करीब 9 साल हो गए। पहले हुडा विभाग ने इस सड़क की सुध नहीं ली थी। वर्ष 2016 में रेड लाइट चौक से रेलवे फाटक तक हजार फीट टुकड़ा नगरपरिषद को हेंडओवर कर दिया था। लेकिन नप ने इसके पुनर्निर्माण की जहमत नहीं उठाई।

हालांकि शहर का यह सर्वाधिक व्यस्त रहने वाला रोड है। अब सैकड़ों शिकायतों के बाद नगरपरिषद जागी है, वह भी सिर्फ पेचवर्क की खानापूर्ति को। शहरवासियों के अनुसार जिसका कोई आधार नहीं है और एक साइड का पेचवर्क होने से पहले उखड़ चुका है। लोगों ने कहा कि शहरी क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कें विकास के दावों की पोल खोल रही हैं।

31 वार्डों के गड्ढों को भरने में खर्च किए जाएंगे 50 लाख रुपये, कार्य की करवाई जाएगी जांच: प्रवीण कुमार
नगरपरिषद के जेई प्रवीण कुमार ने बताया कि शहर के 31 वार्डों में करीब 8 से 10 किलोमीटर सड़क के बराबर गड्ढे हैं। जिनको भरने में 50 लाख रुपये खर्च का एस्टीमेट बनाया था। इससे जनता को थोड़ी राहत मिलने का अनुमान है। शहर के सबसे व्यस्तम रेलवे फाटक रोड जहां महिला कॉलेज, कृषि विज्ञान केंद्र, बाल भवन, कृषि विभाग कार्यालय, नगर परिषद व अनेक निजी स्कूल हैं।

यह शहर को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। लेकिन इसकी हालत काफी वर्षों से खस्ताहाल थी। दोनों साइड के लगभग 2 हजार फीड रोड के गड्ढों को भरने में करीब 70 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। अगर गड्ढों को भरने का कार्य अच्छी प्रकार नहीं करने का मामला है, तो शुक्रवार को इसकी जांच करवाएंगे। किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button