Haryana

रोहतक में महिला के हाथ से थैला छीना: बाजार में खरीददारी करने गई थी, स्कूटी पर आए युवक; दोनों गिरफ्तार

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rohtak
  • Rohtak News; Snatcher Arrested In Rohtak, Accused Ran Away After Snatching Woman’s Bag, Captured In CCTV, Scooty And Purse Involved Incident Recovered

रोहतकएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी

हरियाणा के रोहतक में बाजार में खरीददारी करने गई महिला का थैला छीनकर भागे युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। वारदात में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

शिवाजी कॉलोनी पुलिस थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि आरोपियों से छीना-झपटी के दोनों आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद कर ली है। आरोपियों की पहचान रोहतक के पटेल नगर निवासी विशाल उर्फ विशु व श्रीनगर निवासी हर्षित उर्फ मोनू के रूप में हुई है। वहीं महिला से छीना गया पर्स व मोबाइल भी हासिल कर लिया।

सीसीटीवी में कैद बैग छीनने की वारदात

सीसीटीवी में कैद बैग छीनने की वारदात

सामान लेने गई थी महिला
रोहतक के पुराना हाउसिंग बोर्ड निवासी ऊषा रानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह 1 फरवरी की शाम करीब 5 बजे शिवाजी कॉलोनी मार्केट में सामान लेने गई थी। उसके हाथ में थैला था, जिसमें मोबाइल फोन, 1200 रुपए नकद व पर्स आदि अन्य सामान थे। वह शिवाजी कॉलोनी मार्केट से गुरुद्वारे के सामने पहुंची तो पीछे से काले रंग की स्कूटी पर दो युवक आए।

थैला छीनकर भागे थे स्कूटी सवार
स्कूटी सवार दोनों युवकों ने पीछे से थैला छीन लिया। वहीं इसके बाद आरोपी दोनों युवक थैला लेकर गुरुद्वारा की तरफ चले गए। वहीं यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें आरोपी थैला छीनते हुए साथ दिखाई दे रहे हैं। इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button