रेवाड़ी में थैला काटकर 50 हजार चोरी: CRPF के रिटायर्ड जवान के साथ हुई वारदात; दवाई लेने अस्पताल गए थे

रेवाड़ी38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हरियाणा के रेवाड़ी शहर में CRPF के रिटायर्ड जवान के 50 हजार रुपए कैश चोरी हो गए। वह अस्पताल में दवाई लेने गए थे। उनके पास एक शातिर महिला बैठी थी, जिसने थैले पर कट मारकर नकदी साफ कर दी। सिटी पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बैंक से निकलवाए 50 हजार
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव धामलावास निवासी सुरेश चंद CRPF से रिटायर्ड हैं। सुरेश सर्कुलर रोड स्थित SBI की मेन ब्रांच से घर खर्च के लिए 50 हजार रुपए निकलवाकर अपनी दवाई लेने के लिए कानोड के गेट के पास एक अस्पताल में चले गए।
शातिर महिला ने थैले में मारा कट
अस्पताल के पास ही वह कुछ देर के लिए बैठ गए। उनके थैले में 50 हजार रुपए रखे हुए थे। उसी समय एक शातिर महिला उनके पास आकर बैठ गई। महिला ने कुछ मिनट के भीतर ही थैले से नकदी साफ कर दी। इसके बाद जब सुरेश दवाई लेकर पैसे देने लगे तो थैले में पैसे नहीं मिले।
पुलिस ने दर्ज की FIR
सुरेश ने थैले को चैक किया तो उसमें नीचे कट लगा हुआ था। सुरेश ने बताया कि उन्हें पूरा शक है कि उनके पास आकर बैठी महिला ने ही उनके 50 हजार रुपए निकाले हैं। सुरेश ने तुरंत इसकी सूचना सिटी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी चैक किए हैं, जिससे शातिर महिला का पता लगाया जा सके।
Source link