मेडिकल संचालक पर जानलेवा हमला: पुरानी रंजिश को लेकर बाइक सवार हमलावर गोली मारकर फरार

हिसारएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
गोली लगने से टूटा हुआ कांच
हांसी के कुंभा गांव में मेडिकल संचालक पर जानलेवा हमला किया गया है। हमले में घायल पेटवाड़ वासी 42 वर्षीय राजीव को इलाज के लिए हांसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल राजीव पर हमला कुंभा गांव में उसके मेडिकल हाल पर दोपहर के समय किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। राजीव के अनुसार उस पर यह हमला पुरानी रंजिश को लेकर किया गया है।

राजीव ने बताया कि वह पेटवाड़ का रहने वाला है। वह कुंभा और पेटवाड़ गांव में मेडिकल की दुकान चलाता है। बीते कुछ समय पहले उसका गांव की सरोज के साथ पैसे को लेकर विवाद हो गया था जिसमें मामला पुलिस तक भी पहुंचा था। इसी कारण से सरोज व उसके परिवारवाले रंजिश रखने लगे थे। आज दिन में वह 9 बजे अपनी कार में पेटवाड़ से कुंभा जा रहा था। रास्ते में कुछ कार सवार लोगों द्वारा उस पर हमला करने के इरादे से पीछा किया गया। वह जल्दी से कार भगाकर अपने मेडिकल पर पहुंचा। वह दिन में अपने मेडिकल पर मौजूद था उसी दौरान वहां पर आए साहिल, भोलू व अन्य ने उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उस पर गोली से फायर किया जिससे गोली उसकी ऊंगुली से टकराती हुई सामने के कांच में जा लगी। हंगामा सुनकर आसपास के लोगों के वहां पर पहुंचने पर आरोपी वहां से बाइक पर फरार हो गए। हांसी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source link