महेंद्रगढ़ में कबीरपंथी आश्रम संचालक को धमकी: 22 लाख रुपए और 6 एकड़ जमीन नाम कराने का दबाब; 2 पर FIR

महेंद्रगढ़38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में 2 व्यक्तियों पर कबीर पंथी आश्रम के संचालक की शिकायत पर थाना सिटी पुलिस ने केस दर्ज किया है। इन पर आरोप है कि ये उसको डरा धमका कर 22 लाख रुपए मांग रहे हैं और उसकी 6 एकड़ जमीन भी अपने नाम करवाने की साजिश कर रहे हैं। दोनों के खिलाफ धारा 386, 506, 34 IPC के तहत मामला दर्ज किया है।
माजरा खुर्द निवासी रामदास चेला जगराम दास ने पुलिस में दी शिकायत ने बताया कि वह कबीर पंथी आश्रम का संचालन करता है। उसके पास वासुदेव निवासी नांगली निर्वाण जिला झुंझुनू राजस्थान मेरे आश्रम पर ही रहता था। उसने ही वासु देव की एलएलबी की पढ़ाई करवाई है। मेरे पास धर्मबीर निवासी मालडा सराय मेरे आश्रम में अक्सर आता रहता है। धर्मबीर व मेरा पैसे का लेन-देन था, जिसके रुपए वह दे चूका है।
वासुदेव धर्मबीर के बहकावे में आ गया और अब राजस्थान में रहता है। वर्ष 2018 मेरे विरुद्ध एक चोरी का झूठा मुकदमा दर्ज हुआ था जिसके बारे में धर्मबीर व वासुदेव कहते हैं कि हमने तेरे इस चोरी के मुकदमे की पैरवी में काफी रुपए खर्च किए थे। तू अब ब्याज सहित 22 लाख रुपए दे, जबकि इन्होंने कोई पैसा नहीं लगाया है, झूठे आरोप लगा रहे हैं।
ये उसे डरा धमका कर के पैसा ऐठना चाहते हैं। वासुदेव और धर्मबीर ने 8 फरवरी 2023 को मेरे आश्रम पर आकर कहा की हमने तेरे चोरी वाले केस में 22 लाख रुपए खर्च कर दिए हैं। हमे 22 लाख रुपए दे दे, वरना तुझे जान से मार देंगे। तू जल्दी ही रुपए का इंतजाम कर दे।
वासुदेव ने यह भी कहा की तेरी 6 एकड़ जमीन मेरे नाम करवा दें। मेरा जमीनी विवाद 2010 से सुरेंद्र व अजय झुक के साथ चल रहा है। उसे शक है सुरेंद्र व अजय ही इनको भेज कर के धमकी दिलवा रहे है और फिरौती मांग रहे हैं। वह बहुत डरा हुआ है।
Source link