बरसत रोड स्थित गंदे नाले के पास वारदात: ट्रक ड्राइवर से गन पाॅइंट पर लूटे 9 हजार रुपए और माेबाइल, गाड़ी की चाबी, ड्राइविंग लाइसेंस और कागजात भी ले गए बदमाश

- Hindi News
- Local
- Haryana
- Panipat
- 9 Thousand Rupees Looted From Truck Driver At Gun Point And Miscreants Also Took Mobile, Car Key, Driving License And Papers
पानीपतएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बरसत राेड स्थित गंदा नाले के पास बाइक सवार दाे बदमाशाें ने ट्रक ड्राइवर काे गन पाॅइंट पर लेकर 9 हजार रुपए और माेबाइल लूट लिया। बदमाश गाड़ी की चाबी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि जरूरी दस्तावेज भी लेकर भाग गए। ड्राइवर गाजियाबाद, यूपी से मैदा लेकर बरतस राेड पर उतारने आया था। थाना किला पुलिस केस दर्ज कर बदमाशाें की तलाश में लग गई है।
मुरैना, मध्य प्रदेश निवासी सुरेश ने पुलिस काे दी शिकायत में बताया कि वह गाजियाबाद में राम सिंह के ट्रक पर चालक है। गुरुवार रात करीब 11 बजे वह लाेहामंडी, गाजियाबाद से मैदा लेकर कुटानी राेड स्थित एसबी फूड पर आ रहा था। रात करीब 3.30 बजे वह गन्दा नाला के पास पहुंच गया। तभी पीछे से बाइक पर आए दाे बदमाशाें ने ओवरटेक कर ट्रक काे रुकवा लिया। उन पर पिस्ताैल तान दी। नीचे उतार लिया। 9 हजार रुपए और माेबाइल छीन लिया। बदमाशाें ने गाडी की चाबी, ड्राइविग लाईसेंस की फोटो काॅपी आदि भी छीन लिए। उसके बाद बदमाश सर छाेटू राम चाैक की तरफ भाग गए।
उन्हाेंने एक राहगीर की मदद से पुलिस काे काॅल किया। सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास बदमाशाें की तलाश की लेकिन काेई सुराग नहीं मिला। एसएचओ महीपाल ने बताया कि केस दर्ज कर बदमाशाें की तलाश शुरू कर दी है।
Source link