बरवाला में चोरी की बड़ी वारदात: शटर तोड़, ग्रिल काटकर डीजे और सेनेटरी की दुकानों से कई लाख का सामान चोरी

हिसार7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
चोरी के बाद बिखरा सामान।
बरवाला सिटी में चोरों ने शुक्रवार रात को दो दुकानों से 11 लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया। एक दुकान में चोर शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसे। वहीं, दूसरी सेनेटरी की दुकान में चोर ग्रिल काटकर सामान चुरा ले गए। सेनेटरी दुकान से तो चोर अंदर लगा सीसीटीवी भी साथ ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

चोरों द्वारा काटी गई ग्रिल
बरवाला निवासी जयभगवान ने बताया कि उसने जींद रोड पर आशीर्वाद सेनेटरी के नाम से दुकान कर रखी है। रात को चोर दुकान के पीछे लगी ग्रिल काटकर अंदर घुसे और वहां से काफी सामान चुरा ले गए। जयभगवान के अनुसार चोर उसकी दुकान से 60 सिंक कोक, 200 एंगल वाल, 150 नल, 70 मिक्सर, 50 क्नसिल्ड अपर पार्ट, 40 स्वैन नेक, 400 कंसील्ड गुटका, 320 सीपी निपल ब्रास, एक सैमसंग LED, एक CCTV कैमरा चोरी कर ले गए।
दूसरे मामले में गोविंदा ने बताया कि उसने मार्केट में डीजे की दुकान कर रखी है। रात को वह एक कार्यक्रम से वापस आया था और अपना सामान दुकान में रखकर घर चला गया। सुबह जब वह वापस आया तो बाहर शटर का ताला टूटा था और दुकान से तीन एंप्लिफायर गायब मिले। पुलिस दोनों मामले की छानबीन में लगी हुई है।

तोड़ा गया सीसीटीवी बाक्स
Source link