बरवाला में कैफे पर पुलिस का छापा: चल रहा था देह व्यापार का धंधा, चार महिलाएं बरामद, बीते कुछ ही दिनों में तीसरी बार हुई है यहां पर छापेमारी

- Hindi News
- Local
- Haryana
- Hisar
- Prostitution Business Was Going On, Four Women Recovered, Raids Have Taken Place Here For The Third Time In The Last Few Days
हिसारएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बरवाला पुलिस ने देर रात को हिसार रोड स्थित एक कैफे पर छापेमारी की। पुलिस को यहां पर देह व्यापार की सूचना मिली थी। पुलिस ने छापेमारी के बाद कैफे एवं होटल के संचालक हिसार के वाल्मिकी मोहल्ला वासी रोहित के खिलाफ देह व्यापार सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। बीते कुछ ही दिनों में महाराजा होटल एवं कैफे पर पुलिस ने तीसरी बार छापेमारी की है और यहां पर गलत काम होते हुए पाया गया है।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखजीत के अनुसार उनको सूचना मिली कि महाराजा होटल एवं कैफे पर जिस्म फिरोशी का धंधा करवाया जा रहा है। इसके बाद उन्होने एक टीम को तैयार करके वहां पर छापेमारी की। टीम ने पहले एक नकल ग्राहक को 500 रुपए देकर होटल पर भेजा था। नकली ग्राहक से होटल मैनेजर ने 500 रुपए लेकर इंतजार करने के लिए कहा। इसके कुछ ही देर बाद मैनेजर ने एक युवती को वहां पर बुलाया और ग्राहक की मांग पूरी करने के लिए कहा। इसके बाद ग्राहक ने पुलिस टीम को ईशारा कर दिया और टीम ने मौके से मैनेजर को जिस्म फिरोशी करवाते हुए गिरफ्तार कर लिया। टीम को वहां से चार महिलाएं भी मिली हैं जो दूसरे राज्य की हैं और इनसे यहां पर धंधा करवाया जा रहा था।
Source link