फूड एप से सावधान: हिसार में महिला डॉक्टर को ऑनलाइन खाना आर्डर पड़ा महंगा, खाते से निकाले 99 हजार

online food order new
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
हिसार में साइबर अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले नए-नए तरीके अपना रहे हैं। सेक्टर-15 में रहने वाली महिला चिकित्सक ने फूड एप पर ऑनलाइन खाना आर्डर किया तो बैंक खाते से करीब 99 हजार रुपये निकल गए। इस संबंध में चिकित्सक पुनीता ने साइबर सेल थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
ठगों ने पहले खाता नंबर मांगा
चिकित्सक पुनीता ने बताया कि उन्होंने 20 फरवरी को मोबाइल फोन में फूड एप डाउनलोड कर खाना आर्डर किया था। खाना नहीं आने पर उसने गूगल पर जोमेटो के कस्टमर केयर नंबर सर्च कर कॉल की। कॉल रिसीव करने वाले को कहा रुपये वापस खाते में आ जाएंगे, आप अपना खाता नंबर भेज दो। उसके पास खाता नंबर भेजा तो तीन बार में 82076, 15123 और 2000 रुपये निकल गए। साइबर सेल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मोबाइल फोन हैक कर दो लाख की ठगी
बरवाला के वार्ड 13 की एक गृहिणी ने वॉशिंग मशीन ठीक करवाने के लिए गूगल पर सर्च कर ऑनलाइन नंबर मिलाया। इस दौरान उसका मोबाइल फोन हैक कर खाते से 2,00,017 रुपये की ठगी हो गई। मामले के संबंध में पुलिस ने रितु अग्रवाल की शिकायत पर केस दर्ज किया है। रितु अग्रवाल ने बताया कि वॉशिंग मशीन ठीक करवाने को लेकर उन्होंने गूगल पर सर्विस सेंटर का ऑनलाइन नंबर सर्च किया।
मोबाइल नंबर मिलाने पर सामने से एक व्यक्ति ने एक अन्य एप डाउनलोड करने के लिए कहा। मंगलवार सुबह उन्हें बताया गया कि वे आपके पास एक वर्कर भेज रहे हैं। इस तरह से बातों में लगा कर सामने वाले व्यक्ति ने फोन हैक कर लिया और खाते से रकम निकाल ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source link