पानीपत में बाइक सवार नाना-दोहता को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर: सड़क पर गिरने से युवक घायल; बुजुर्ग की मौत, आरोपी फरार

पानीपत13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हरियाणा के पानीपत जिले के गांव छिछड़ाना के पास बाइक सवार नाना-दोहता को तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग हलवाई की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, घायल छात्र को मामूली चोट लगी हैं। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
हादसे के बाद आरोपी हुआ फरार
मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में सचिन ने बताया कि वह सैनी कॉलोनी का रहने वाला है। सोमवार को वह अपने नाना महावीर(60) निवासी गांव बागडू, जिला सोनीपत के साथ बाइक पर पैतृक गांव हरि गढ़ से अपने परिवार से मिलकर अपने घर सैनी कॉलोनी जा रहे थे।
जब वे छिछडाना अनाजमंडी से थोड़ा आगे गौशाला कट के पास शाम करीब 5 बजे पहुंचे तो वहां सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक आया और सामने से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से नाना-दोहता दोनों ही नीचे गिर गए।
सड़क किनारे गिरने से सचिन को गुम चोट आई। जबकि सड़क पर गिरने के बाद नाना के सीने से पहिया नीचे उतर गया। हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में नाना को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Source link