Haryana
पांच माह पहले ही सेकंड हैंड कार खरीदी: ढंढूर के पास चलती कार में लगी आग धुंआ देखकर चालक ने नीचे उतरा

हिसार10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ढंढूर के पास हाईवे पर चलती कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि बाेनट से उठती आग की लपटें देख चालक ने तुरंत नीचे उतरकर अपनी जान बचाई। इसकी सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस टीम और दमकल की गाड़ी माैके पर पहुंची। हिसार वासी गाड़ी चालक नरेंद्र ने बताया कि किसी काम से दाैलतपुर जा रहा था। करीब पांच माह पहले ही सेकंड हैंड कार खरीदी थी। अचानक चलती कार से धुआं उठता देखा और आग की लपटें नजर आईं। कार काे सड़क किनारे राेककर नीचे उतर गया। आग से कार काे काफी नुकसान पहुंचा है। अंदेशा है कि शाॅर्ट सर्किट से आग लगी हाेगी। बाकी आग लगने का सही कारण मैकेनिक द्वारा जांच करने पर सामने आएगा।
खबरें और भी हैं…
Source link