Haryana

नारनौल में हादसे में युवक की मौत: रेवाड़ी रोड पर ट्राला ने बाइक को मारी टक्कर; चाय की दुकान करता था मृतक

नारनौल10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो।

हरियाणा के नारनौल में हुए सड़क हादसे में एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक पुरानी कचहरी के पास चाय की दुकान चलाता था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस को दी शिकायत में गांव शोभापुर के रहने वाले सतवीर ने बताया कि उसका 25 वर्षीय लड़का सत्येंद्र पुरानी कचहरी के पास चाय की दुकान चलाता था। शुक्रवार को वह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर दोपहर बाद करीब दो बजे घर आ रहा था तो रेवाड़ी रोड पर सोनी होटल के सामने एक ट्राला चालक ने उसके लड़के की बाइक को सीधी टक्कर मार दी। जिससे उसके लड़के की मौत हो गई।

टक्कर मारने के बाद चालक वहीं पर ट्रक छोड़कर भाग गया। हादसे के बाद लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। जिसके बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button