जींद में स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई: एक की मौत, 2 गंभीर घायल; सफीदों-पानीपत रोड पर गाड़ी के अनियंत्रित होने से हादसा

जींद33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो।
हरियाणा के जींद में सफीदों पानीपत मार्ग पर ढाबे के पास स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। घटना में एक की मौत हो गई और दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
सफीदों-पानीपत रोड पर स्तिथ ढाबे के नजदीक एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई। इस गाड़ी में गांव साहनपुर निवासी इंदु (42), जगपाल व बिट्टू सवार थे। घटना होते ही मौके पर काफी तादाद में लोग इकट्ठा हो गए और किसी तरह तीनों घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लेकर आए। जहां पर डॉक्टरों ने एक घायल इंदु सैनी को मृत घोषित कर दिया।
वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायलों जगपाल व बिट्टू को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। बताया जाता है कि मृतक इंदू सफीदों के पानीपत रोड पर गैराज चलाता था। इस घटना के बाद गांव साहनपुर में मातम पसरा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source link