जींद एनएच 152 डी पर 4 की मौत का मामला: अब गुरुग्राम की डॉक्टर के मृत ड्राइवर बेटे अमित पर भी केस

जींदएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
हरियाणा के जींद में 5 दिन पहले 10 सितंबर को 152डी नेशनल हाइवे पर गांव जामनी के निकट आई 10 और बलेनो गाड़ी के बीच हुई टक्कर में महिला डॉक्टर समेत 4 की मौत हो गई थी। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मृतक बलेनो चालक के पिता की शिकायत पर अब मृतक महिला डॉक्टर के बेटे के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। हालांकि पुलिस इससे पहले मृतका डॉक्टर के पति की शिकायत पर मृतक बलेनो चालक के खिलाफ भी केस दर्ज कर चुकी है।
गांव जामनी के निकट 152डी नेशनल हाइवे पर 10 सितंबर शाम को आई 10 तथा बलेनो गाड़ी की टक्कर हो गई थी। जिसमें आई10 गाड़ी में सवार गुरुग्राम निवासी डा. शिवानी, उसका बेटा अमित जिंदल और बलेनो चालक गांव टोलाशाही राजस्थान निवासी विजय तथा अंबाला निवासी अजय की भी मौत हो गई थी।
पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मृतका के पति डा. अरविंद की शिकायत पर बलेनो चालक मृतक विजय के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अब गांव टोला शाही निवासी रामसिंह पूनिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा विजय अपनी गाड़ी में सवार होकर दोस्त अजय के साथ घर लौट रहा था। गांव जामनी के निकट 152डी नेशनल हाइवे पर ट्रक को क्रॉस करते समय सामने से आ रहे आई10 गाड़ी के चालक ने उसके बेटे की गाड़ी को टक्कर मार दी। जिसमें उसके बेटे तथा उसके दोस्त की मौत हो गई।
वहीं आई10 गाड़ी के चालक अमित तथा उसकी चिकित्सक मां की भी मौत हो गई। रामसिंह ने आरोप लगाया कि आई10 गाड़ी के चालक की लापरवाही के कारण उसके बेटे की मौत हुई है। पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि पहले मृतका चिकित्सक के पति की शिकायत पर मृतक बलेनो चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया था और अब मृतक बलेनो चालक के पिता की शिकायत पर आई10 मृतक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Source link