इनेलो की ‘सम्मान दिवस रैली’ आज: फतेहाबाद में जुटेंगे देश के कई दिग्गज नेता; ओपी चौटाला का तीसरे मोर्चे के गठन पर जोर

फतेहाबाद35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पूर्व उप प्रधानमंत्री चौ.देवीलाल की 109वीं जयंती पर आज फतेहाबाद में इनेलो के मंच पर देश की सियासत के कई बड़े चेहरे नजर आएंगे। रैली में भीड़ जुटाने के लिए इनेलो नेताओं ने जहां पूरे प्रदेश मे ताकत झोंकी है, वहीं पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला बड़े नेताओं को मंच पर लाकर तीसरे मोर्चे के गठन की कवायद को गति देने की तैयारी मे हैं। पार्टी का दावा है कि 11 राज्यों से दिग्गज नेता या फिर उनके प्रतिनिधि इनेलो का मंच साझा करने आज फतेहाबाद में जुटेंगे।

इनेलो की सम्मान दिवस रैली सिरसा रोड स्थित नई अनाज मंडी में होगी। रैली की तैयारी पूरी कर ली गई है। देर रात तक मंच सजाने का काम चला। रैली में प्रदेश भर से लाखों लोगों के जुटने का दावा पार्टी की ओर से किया जा रहा है। खराब मौसम से पार्टी के नेताओं की चिंता जरूर बढ़ी है। बडे नेताओं को हेलिकॉप्टर या एयरक्राफ्ट से आना है और खराब मौसम उनकी उड़ान में बाधा बन सकता है।

रैली स्थल पर 4 मंच
कल होने वाली सम्मान दिवस समारोह को लेकर सिरसा रोड स्थित अनाज मंडी में चार मंच बनाए गए हैं। पहला मंच 100 फीट का होगा, जिस पर पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला और देशभर से आने वाले बड़े नेता उपस्थित होंगे। बाकी तीन मंच 50-50 फीट के बनाए गए हैं, जिन पर प्रदेश के नेता एवं कार्यकर्ता और इसके अलावा दो मंच मीडिया और कलाकारों के लिए बनाए गए हैं। लगातार फ़तेहाबाद में हो रही बारिश के चलते रैली स्थल पर वॉटर प्रूफ़ टेंट लगाया गया है।

वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था
फतेहाबाद रैली स्थल पर प्रदेश भर से लोग वाहनों में पहुंचेंगे। इनमें कार्यकर्ताओं के निजी वाहनों से लेकर बसें और मोटरसाइकिल तक शामिल हैं। वाहनों के लिए अनाज मंडी के शेड से बाहर की जगह और मंडी प्रांगण से बाहर जीटी रोड के दूसरी तरफ पार्किंग की व्यवस्था की गई है। प्रमुख नेताओं व पदाधिकारियों के वाहनों को ही मंडी में प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए बाकायदा इनेलो ने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है।

पुलिस के पुख्ता प्रबंध होंगे
रैली में कई दिग्गज नेताओं को शामिल होना है। इसको पुलिस भी सुरक्षा के लिए अलर्ट पर है। बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी रैली स्थल के पास लगाई गई है। शनिवार शाम से ही पुलिस ने रैली स्थल के आस पास बैरिकेड्स लगाकर नाकाबंदी की। इसके अलावा बाहर से आने वाले बड़े नेताओं के साथ उनकी सिक्योरिटी भी हर मूवमेंट पर नज़र रखेगी।

रैली से देशभर में सकारात्मक संदेश देने की तैयारी
पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय ताऊ देवीलाल की 109वीं जयंती पर 25 सितंबर को इनेलो सम्मान दिवस रैली से देश-प्रदेश में तीसरे मोर्चे की नींव रखने की तैयारी में है। रैली में देशभर से सियासत के बड़े-बड़े खिलाड़ी बुलाए गए हैं। इस रैली का पूरे देश में सकारात्मक संदेश जाए, इसको लेकर इनेलो ने पूरी ताकत झोंक दी है। हरियाणा में रैलियों ने चौधरी देवीलाल और इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला को कई बार राजनीतिक ताकत दी है। इनेलो अब बुरे दौर से गुजर रही है और पार्टी के नेताओं को उम्मीद है कि रैली पार्टी में नई जान फूंकेगी।
Source link