Haryana
आरोपियों की तलाश शुरू: कैंटर वाहन से ऑटो पॉटर्स के 9 बॉक्स चोरी

रेवाड़ी37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
धारूहेड़ा की पाश्वनार्थ सोसायटी के पास खड़े एक कैंटर वाहन से चोर ऑटो पार्ट्स के 9 बॉक्स चोरी कर ले गए। वाहन धारूहेड़ा स्थित कंपनी से गुड़गांव के लिए रवाना हुआ था लेकिन जाम की वजह से चालक गाड़ी को सोसायटी के पास खड़ा कर दिया था। शिकायत के मिलने के पश्चात पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में जिला भिवानी के गांव मंढाणा निवासी संजय कौशिक ने बताया कि वह ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत है और उनकी गाड़ी 29 जनवरी की रात को रालियावास स्थित एक कंपनी से ऑटो पार्ट्स लेकर गुड़गांव के लिए रवाना हुई थी। धारूहेड़ा में जाम होने की वजह से उन्होंने कैंटर सोसायटी के रोड पर खड़ी कर दी थी। रात के समय चोर इसमें पॉटर्स के 9 बॉक्स चोरी कर ले गए।
खबरें और भी हैं…
Source link