हरियाणा के हिसार जिले के आदमपुर विधानसभा चुनाव 2019 में भाजपा प्रत्याशी रहीं सोनाली फोगाट मौत के बाद भी आदमपुर उपचुनाव-2022 में चर्चाओं के जरिये जिंदा रहेंगी। उपचुनाव की घोषणा होने के तीसरे ही दिन सोनाली फोगाट का परिवार चर्चाओं में आ गया। विपक्ष की ओर से सोनाली फोगाट की मौत के मामले में सत्ता पक्ष को घेरने का प्रयास किया जाएगा।
बता दें कि सोनाली का भाजपा प्रत्याशी के तौर पर आदमपुर हलके में सबसे अधिक 34222 वोट हासिल करने का रिकॉर्ड है। विधानसभा चुनाव 2019 में भाजपा की प्रत्याशी रहीं सोनाली फोगाट की करीब दो महीने पहले मौत हो चुकी है। उनकी मौत को लेकर परिवार के लोगों ने लगातार सवाल उठाए थे। परिवार के लोगों ने कुलदीप बिश्नोई पर सवालिया निशान खड़े किए।
कुलदीप बिश्नोई ने सोनाली फोगाट के ससुराल पक्ष के लोगों से मिलकर हर तरह से सहयोग का भरोसा दिलाया। खाप पंचायतों की बैठक में सोनाली की बेटी यशोधरा ने अपनी मौसी रुकेश को सोनाली फोगाट की राजनीतिक वारिस घोषित किया। इस पर रुकेश ने उपचुनाव लड़ने तक का एलान कर दिया। इस चुनाव में अगर रुकेश मैदान में उतरती हैं तो वह सोनाली के नाम पर वोट मांगेंगी। उनकी ओर से सत्ता पक्ष पर सवाल उठाए जाएंगे।
विपक्ष के लोग भी सोनाली की मौत को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास करेंगे। वहीं, सरकार की ओर से उतरने वाले प्रत्याशी को अपने साथ सोनाली फोगाट के परिवार के कुछ लोगों को जोड़ना मजबूरी होगा, जिससे यह दिखाया जा सके कि सोनाली की मौत को लेकर परिवार के लोगों को कोई शक नहीं है। परिवार के लोग अब भी भाजपा प्रत्याशी के साथ खड़े हैं। बता दें कि विधानसभा-2019 के विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी सोनाली फोगाट अपने विवादस्पद बयानों को लेकर लगातार राष्ट्रीय स्तर पर चर्चाओं में रहीं।
भाजपा को सबसे ऊंचे ग्राफ पर ले गईं सोनाली आदमपुर विधानसभा सीट पर भाजपा का सबसे अच्छा प्रदर्शन वर्ष 2019 में रहा। चुनाव में सोनाली फोगाट ने 34222 वोट लेकर दूसरा मजबूत स्थान पाया था। वर्ष 2014 में भाजपा प्रत्याशी कर्ण सिंह राणोलिया को 8319 वोट मिले थे। वर्ष 2009 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पवन खारिया को महज 1210 वोट, वर्ष 2005 में भाजपा प्रत्याशी दलबीर धीरणवास को 4572 वोट मिले थे, जबकि वर्ष 2000 में भाजपा के प्रत्याशी प्रो. गणेशीलाल को 17117 मत हासिल हुए थे।
चुनाव को लेकर दो हिस्सों में बंटा परिवार सोनाली के परिवार के लोगों की सक्रियता को देखकर तय लग रहा है कि उपचुनाव में वह चर्चाओं में रहेंगे। ससुराल पक्ष के लोगों का भाजपा के पक्ष में जाने की उम्मीद है। वहीं, बहन रुकेश चुनावी मैदान में सत्ता पक्ष के खिलाफ उतरने की तैयारी कर रही हैं।
विस्तार
हरियाणा के हिसार जिले के आदमपुर विधानसभा चुनाव 2019 में भाजपा प्रत्याशी रहीं सोनाली फोगाट मौत के बाद भी आदमपुर उपचुनाव-2022 में चर्चाओं के जरिये जिंदा रहेंगी। उपचुनाव की घोषणा होने के तीसरे ही दिन सोनाली फोगाट का परिवार चर्चाओं में आ गया। विपक्ष की ओर से सोनाली फोगाट की मौत के मामले में सत्ता पक्ष को घेरने का प्रयास किया जाएगा।
बता दें कि सोनाली का भाजपा प्रत्याशी के तौर पर आदमपुर हलके में सबसे अधिक 34222 वोट हासिल करने का रिकॉर्ड है। विधानसभा चुनाव 2019 में भाजपा की प्रत्याशी रहीं सोनाली फोगाट की करीब दो महीने पहले मौत हो चुकी है। उनकी मौत को लेकर परिवार के लोगों ने लगातार सवाल उठाए थे। परिवार के लोगों ने कुलदीप बिश्नोई पर सवालिया निशान खड़े किए।
कुलदीप बिश्नोई ने सोनाली फोगाट के ससुराल पक्ष के लोगों से मिलकर हर तरह से सहयोग का भरोसा दिलाया। खाप पंचायतों की बैठक में सोनाली की बेटी यशोधरा ने अपनी मौसी रुकेश को सोनाली फोगाट की राजनीतिक वारिस घोषित किया। इस पर रुकेश ने उपचुनाव लड़ने तक का एलान कर दिया। इस चुनाव में अगर रुकेश मैदान में उतरती हैं तो वह सोनाली के नाम पर वोट मांगेंगी। उनकी ओर से सत्ता पक्ष पर सवाल उठाए जाएंगे।
विपक्ष के लोग भी सोनाली की मौत को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास करेंगे। वहीं, सरकार की ओर से उतरने वाले प्रत्याशी को अपने साथ सोनाली फोगाट के परिवार के कुछ लोगों को जोड़ना मजबूरी होगा, जिससे यह दिखाया जा सके कि सोनाली की मौत को लेकर परिवार के लोगों को कोई शक नहीं है। परिवार के लोग अब भी भाजपा प्रत्याशी के साथ खड़े हैं। बता दें कि विधानसभा-2019 के विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी सोनाली फोगाट अपने विवादस्पद बयानों को लेकर लगातार राष्ट्रीय स्तर पर चर्चाओं में रहीं।